संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – सोड़वा ब्लॉक के गांव भांचिडी गांव के जंगल करीब तीन दिनों से आग की गिरफ्त मे है , अभी वहा के गांव वासी द्वारा यह जानकारी दी गईं के हमारे गांव के जंगलो मे लगातार आग फेल रही है जिससे काफ़ी नुकसान हो रहा है आग लगातार हवा के साथ फेल रही है कई किलोमीटर तक आग फेल चुकी है , आग की चपेट मे अब मकान भी आ सकते है पर प्रशासन की तरफ या जवाबदार विभाग की तरफ से कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा है अभी भी लगातार आग बेकाबू होकर फेल रही है , आग के कारण तपे पहाड़ो मे झटके महसूस हो रहे है ।