संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – सोडवा ब्लॉक के धोरट मैं नवीन प्राथमिक शाला भवन का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष विक्रम भयडीया द्वारा किया गया , कार्यक्रम मे उपस्थिति छात्र छात्राओं को पुस्तकें वितरित भी की गईं , कार्यक्रम मैं भाजपा जिला महामंत्री नरिंग मोरी , भाजपा छकतला मंडल अध्यक्ष गोविंद आवासीया , पूर्व सरपंच सेवान भाई , विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित ग्रामीणों की उपस्थिति थे ।