संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – चांदपुर निवासी एक बुजुर्ग महिला आज केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के पास अपनी पीड़ा लेकर पहुंची जहाँ उन्होंने बताया की मेरे चार पोते पोती है , इनके माता पिता की बीमारी से मृत्यु हो गई यह पड़ना चाहते है 3 भाई और एक बहन है, बहन गुजरात मे मजदूरी पर है , इतना सुन केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी को फोन कर चारो बच्चों का दाखिला नए शत्र से कट्ठीवाड़ा के आश्रम मे करवाने के निर्देश दिए एवं मुख्यमंत्री बालक आश्रय योजना के तहत चारो बच्चों को चार हजार रूपये प्रति महिना 18 वर्ष की आयु तक मिले इसकी व्यवस्था तत्काल करने को कहा , मंत्री चौहान द्वारा स्वयं 25 हजार रुपए का चेक भी तत्काल सौपा गया मंत्री चौहान ने कहा की सपूर्ण जिले मे ऐसे कोई भी बच्चे जो पड़ना चाहते है जिनको समस्या हो वह मुझसे संपर्क करे मे पूरी करुँगा ।