संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – दिन प्रतिदिन साइबर फ्राड की घटनाएं बढ़ रही है अब इस फ्राड से कलेक्टर जैसे अधिकारी भी इसके शिकार हो रहे है ताज़ा मामला जिले के कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर के नाम से पैसे मांगने का समाने आया , जिसमे अज्ञात व्यक्ति कलेक्टर के परिचित को व्हाट्सप्प पर मेसेज कर पेसो की डिमांड कर रहा है ,जैसे ही यह मामला कलेक्टर तक पहुंचा तो उनके द्वारा एक अपील जारी कर सभी अधिकारीयों एवं जिले वासियो को सचेत किया गया है की ” अलीराजपुर के समस्त अधिकारियों एवं नागरिकों को सूचित किया जाता है कि कोई फ्रॉड एवं बदमाश व्यक्ति द्वारा मेरे नाम से इस नंबर + 9779709835152 का प्रयोग कर मैसेज भेज कर सभी से पैसे की माँग की जा रही है , यह सभी मैसेज वाट्सएप के ज़रिए भेजे जा रहे हैं जो पूरी तरह फ्रॉड (कपट) है। अतः कृपया इस तरह के संदेशों पर किसी प्रकार का कोई रिप्लाई एवं भुगतान न करें ।