संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

आलीराजपुर – जिले के लिए गौरव की बात है , विजेश का भव्य स्वागत गांव वालों ने किया एक छोटे से गांव का लड़का अग्नि वीर में चयनित होने के बाद 6 माह की ट्रेनिंग भोपाल में पूरी करके घर लौटा जहां, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सिक्किम ड्यूटी पर लौट जाएगा आपको बता दे की शुरू से ही सैनिक में जाने का मन बनाया था कई बार इंदौर और अलीराजपुर में फिजिकल के साथ ट्रेनिंग में अभ्यास करते रहें अभ्यास के बाद तीसरे प्रयास में अग्निवीर बेच 5/377 नंबर पर सलेक्शन हुआ, गांव में बड़े भाई पिंटू बघेल ने जोश के साथ स्वागत किया वहीं पूरा गांव देशभक्ति गाने के साथ सबसे पहले लक्ष्मणि जैन तीर्थ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की उसके बाद अपने घर पहुंचे कम उम्र में ही पिताजी नहीं होने के कारण घर पहुंचते ही मां भावुक हुई और भव्य स्वागत के साथ आरती उतार के घर में प्रवेश करवाया गया , लश्मणि के स्कुल मे अपनी 12 वी की शिक्षा पूर्ण की , वहीं स्कुल के शिक्षकों सहित , सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद , शंकर बामनिया , अरविंद कनेश , कादु सिंह डुडवे , गोलू सोलंकी , बजेश बघेल धर्मेंद्र सोलंकी अनेक गांव वाले उपस्थित रहे ।