संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


जोबट – स्थानीय अगाल धर्मशाला में आज वरिष्ठ जन कल्याण समिति द्वारा दाहोद दृष्टि नेत्रालय के डॉक्टरों द्वारा आंखों का विशाल निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि SDM IAS अर्थ जैन विशेष अतिथि SDOP नीरज नामदेव, संरक्षक डॉ शिवनारायण सक्सेना वरिष्ठ जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुभाष वाणी सहित समिति के सदस्य द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत कर नेत्र शिविर का प्रारंभ किया गया जिसमें जोबट नगर के गणमान्य नागरिक सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष की उपस्थिति रही वहीं दाहोद की समाजसेवी संस्था दृष्टि नेत्रालय द्वारा 100 से अधिक मरीजों का आंखों का इलाज व निशुल्क दवाई वितरण की गई ओर 10 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पंजीयन हुआ । वरिष्ठ जन कल्याण समिति जोबट आए दिन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष कार्य करती रहती हे ।