संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – 2024 एवं 2025 की मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती में निशुल्क सोल्जर फिजिकल ग्रुप झाबुआ से 15 आदिवासी बेटे और 4 आदिवासी बेटियों का चयन हुआ हे! यह जानकारी देते हुए एकेडमी के संचालक ओर कोच उदय बिलवाल ने बताया की चयनित बेटे और बेटियों को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ किया गया है! आज कॉलेज ग्राउंड झाबुआ पर चयनित बेटे और बेटियों का सोल्जर फिजिकल ग्रुप की ओर से स्वागत सम्मान किया गया , बिलवाल ने बताया की 2024 मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद लगभग 53 बेटे और 12 बेटियां विगत दस महीनो से कॉलेज ग्राउंड पर शारीरिक दक्षता का प्रशिक्षण ले रहे थे! वर्तमान समय में पुलिस भर्ती में 100 अंक की लिखित परीक्षा एवम 100 अंक का शारीरिक दक्षता रखा गया था , शारीरिक दक्षता में 800 मीटर रनिंग के 40 अंक, गोला फेक के 30 अंक, लंबी कूद के 30 अंक इस प्रकार कूल 100 अंक का शारीरिक दक्षता शामिल था , हमारे निशुल्क सोल्जर फिजिकल ग्रुप की ओर से युवाओं और युवतियों को सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक एवम् शाम को 5 बजे से 7 बजे तक 800 मीटर रनिंग, गोला फेक, लंबी कूद का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा था , प्रशिक्षण में मैराथन के नेशनल खिलाड़ी हरीश गोयल द्वारा भी हमारे जिले को बच्चों को पूरा समय देकर निशुल्क प्रशिक्षण में सहयोग दिया गया , हमारे झाबुआ के लिए गर्व का विषय है , की हमारे आदिवासी समाज के युवा और युवतियों का रुख मध्यप्रदेश पुलिस , वन रक्षक , जेल प्रहरी , सीमा सुरक्षा बल, और अग्निवीर आर्मी लगातार बढ़ता जा रहा है , मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती में चयनित सभी बच्चे गरीब किसान परिवार से हे! हमारे झाबुआ के गरीब बच्चे फिजिकल की तैयारी के बड़े शहरों में मोटी रकम वाली फीस नहीं चुका पाते है इसलिए हमारे सोल्जर फिजिकल ग्रुप झाबुआ द्वारा , मध्यप्रदेश पुलिस , वन रक्षक , जेल प्रहरी , एस आई , रेलवे पुलिस , सीमा सुरक्षा बल, और अग्निवीर आर्मी हेतु निशुल्क फिजिकल का दिया जाता है , जिसमें 800 मीटर रनिंग, 1600 मीटर रनिंग , 5 किलोमीटर रनिंग 20 किलोमीटर रनिंग गोला फेक , लंबी कूद , का प्रशिक्षण दिया जाता है ।
मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती में लिखित परीक्षा एवम शारीरिक दक्षता परीक्षा दोनों के अंको की मैरिड अनुसार अंतिम चयनित जारी की जाकर सभी युवा और युवतियों को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ किया गया! पुलिस भर्ती में ( 1 )रोहित भूरिया ( जिला गुना ) ( 2 ) दरू बबेरिया ( जिला सागर ) ( 3 ) लतीफ मेड़ा ( जिला भिंड ) ( 4 ) मेसु निनामा ( जिला रतलाम ) ( 5 ) जेमाल डामोर ( जिला इंदौर ) ( 6 ) शंकर सिंह जमरा ( जिला नीमच ) ( 7 ) प्रभु परमार ( जिला ( ग्वालियर ) ( 8 )नाहर सिंह गाडरिया ( जिला धार ) ( 9 ) राहुल भूरिया ( जिला उज्जैन ) (10 ) मालसिंह मेड़ा ( जिला रतलाम ) ( 11 ) शोभान हटीला ( जिला शिवपुरी ) (12 )खुमचंद ( जिला इंदौर ) (13 ) विक्रम मुजाल्दा ( जिला जबलपुर ) (14 ) राहुल चारेल ( जिला ग्वालियर ) (15 ) गोविंद ( 16 ) कु. संगीता सोलंकी ( जिला अलीराजपुर ) ( 17 ) कु.अंगुरबाला बघेल ( जिला झाबुआ ) ( 18 ) कु. मनीषा चौहान ( जिला टीकमगढ़ ) ( 19 ) कु.शर्मिला जमरा ( जिला रतलाम ) को पदस्थ किया गया ।
सम्मान के अवसर पर नैशनल मैराथन के खिलाड़ी हरीश गोयल गुड मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, एवम् सदस्य रेमसिंह डामोर, कमलेश शर्मा, कोमल बारिया,नितिन महावीर, योगेंद्र ठाकुर, प्रफुल शर्मा, डॉ. किराड़, संतोषी अलावा, वन्दना किराड़, विनीता बारिया, रेशमा बारिया, गुलाबी डामोर डॉ पुजा अलावा सहित पूरे कल्ब द्वारा झाबुआ के बेटे और बेटियों को बधाइयां देकर उनके उजव्व भविष्य की कामना की गए ।