संपादक नयन टवली की कलम से

जोबट – ग्राम पंचायत बडाखेड़ा ग्राम जवानिया निवासी बेरसिंह के घर में आग लग गई थी। इस हादसे में घर का सारा सामान और जीवन भर की जमा पूंजी , अनाज , बर्तन , चाँदी , नगदी , कपड़े सहित पूरा घर जलकर राख हो गया था , उक्त घटना की जानकारी ग्राम पंचायत बड़ा खेड़ा सरपंच श्रीमती रेलम बाई तोमर के द्वारा विधायक सेना महेश पटेल आदिवासी विकाश परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष को अवगत कराया गया था जिसके चलते जोबट विधायक सेना महेश पटेल ग्राम जबानिया पहुँच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हालात का जायज़ा लिया परिवार के दुख दर्द को समझा परिवार को ढाड़शा बाधाया राहत के रूप में महीने भर का राशन सामग्री , दाल , चावल , मक्का , गेहूं बर्तन , कपड़े , सहित घर उपयोग की सामग्री दी साथ ही बच्चों के कपड़े के लिए नगदी 10 हजार रुपए दिए विधायक स्वेक्षा निधि से 25000-/ राशि देने की घोषणा की साथ ही मोके से ही दूरभाष के माध्यम से कलेक्टर अलीराजपुर एसडीएम कट्ठीवाडा को घटना अवगत कराते हुए नाराजगी व्यक्त की अभी तक कोई सक्षम अधिकारी घटना स्थल पे क्यों नहीं पहुंचा मौके और सक्षम अधिकारी को तत्काल भेज कर इनकी मदद करें !! वही पास में लगे हैडपंप ग्रामीण महिलाओं ने बताया हैडपम्प 2 साल से बंद है इसपर भी विधायक एसडीएम कट्ठीवाडा को कहा हैडपंप को जल्द से जल्द सुधरवाये पीड़ित परिवार को विधायक ने अस्वस्त करते हुए कहा की महेश पटेल ने कहा है की चिंता न करें हम सब आपके साथ है आगे भी कोई जरूरत होगी तो मदद करेंगे आपकी विधायक का पीड़ित परिवार सरपंच ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत बहुत धन्यवाद विधायक महोदय इतनी गर्मी धूप में भी आप पीड़ित परिवार की मदद के लिए आए ।