संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिले के जोबट के ग्राम थापली में कल रात विवाह समारोह के दौरान गोलियां चली , जिसमें दो लड़कियां संगीता भूरसिंह और शारदा मिट्ठू घायल हुई जिनके पेर में गोली लगी , दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है वही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी , पुलिस गोली से घायल हुई लड़कियों से पूछताछ कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है , बता दें कि दोनो युवतियां कंदा ग्राम की रहने वाली हैं और विवाह समारोह में शामिल होने थापली ग्राम गई हुई थी ।