संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान एवं कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की उपस्थिति में युवा दिवस एवं सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन खेल परिसर पर हुआ । इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री श्री चौहान एवं सांसद श्रीमती अनिता चौहान ने स्वामी विवेकानंद जी एवं मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया , इस दौरान सभी गणमान्य नागरिकों द्वारा राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् गाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई , प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में रेडियो के माध्यम से प्राप्त इंस्ट्रक्शंस के आधार पर योग अभ्यास किया साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को इस अवसर की बधाई देते हुए निरंतर स्वस्थ रहने के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला , इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान , सांसद श्रीमती अनिता चौहान , कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रिया जी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल , सुश्री निधि मिश्रा , सहित बड़ी संख्या में छात्र -छात्राओं एवं आम नागरिकों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया । युवा दिवस के अवसर पर 12 से 14 जनवरी तक जिले में मकर संक्रांति पर्व मनाया जाएगा इसी उपलक्ष्य में कैबिनेट मंत्री श्री चौहान , सांसद श्रीमती चौहान एवं कलेक्टर डॉ बेडेकर आदि ने पंतग बाजी कर एवं गुल्ली डंडा पारंपरिक खेल खेलकर कार्यक्रम की शुरुआत की । इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री चौहान एवं कलेक्टर डॉ बेडेकर ने पतंग उड़ाई एवं गुल्ली डंडा भी खेला , इस दौरान शिक्षक श्री कैलाश शर्मा , श्रीमती संगीता चौहान , श्रीमती आशा भावसार ने योगाभ्यास कराया ,मंच का संचालन शिक्षक श्री अविनाश वाघेला ने किया । अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाकर इस कार्यक्रम का समापन किया गया ।