संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


जोबट – श्री साईं सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारा एवं पंचामृत शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया गया है , यह आयोजन दिनांक 25 तारीख से प्रारम्भ हो चूका है जो 30 मई चलेगा , शिव महापुराण प्रतिदिन 8 बजे से शुरू होंगी जिसका वाचन राष्ट्र संत पंडित श्री ललित जी नागर द्वारा किया जाएगा , समिति द्वारा सभी श्रद्धालुवो से यह अपील की गईं है की कार्यक्रम मे अवश्य पधारे एवं शिव महापुराण सहित भंडारे का भी लाभ लेवे ।