संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – देर आए दुरुस्त आए , लबे अंतरलाल एवं खींचतान के बाद अब भाजपा ने अपने जिला निर्वाचन अधिकारीयों द्वारा जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की है जिसमे अलीराजपुर से मकु परवाल , झाबुआ से भानु भूरिया को भाजपा ने कमान सोपी है ।