• Home
  • जोबट
  • जोबट – राष्ट्र स्तरीय गौ क्रांति यात्रा आगमन , एक शाम गौ माता के नाम कार्यक्रम सम्पन्न ।

जोबट – राष्ट्र स्तरीय गौ क्रांति यात्रा आगमन , एक शाम गौ माता के नाम कार्यक्रम सम्पन्न ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

जोबट – दिनांक 4 जून 2025 बुधवार को गौ भैरव उपासक संत श्री गोपालानंद सरस्वती जी के परम कृपा पात्र शिष्य परम श्रद्धेय गौशरणानंद जी महाराज  के पावन सानिध्य में गो क्रांति यात्रा का गायत्री गोपाल गौशाला में शुभागमन हुआ , शाम को गौशाला से वाहन रैली के रूप में यात्रा का शुभारंभ हुआ, रैली में गौ माता का रथ ,गो शरणानंद जी महाराज के साथ संत मंडली का वाहन , गौ माता के भजनों की सुंदर प्रस्तुति दे रहा , डी जे तथा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों ने सम्मिलित होकर नगर भ्रमण करते हुए रैली को भव्यता प्रदान की , रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शिवालय प्रांगण पहुंची , जहां पर गौ आधारित क्रांतिकारी प्रवचन एवं एक शाम गौ माता के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ  , गो संत गोशरणानंद जी महाराज के साथ-साथ , संत श्री चेतन दास जी महाराज हनुमान कुटि अयोध्या , संत श्री प्रकाश बाबा महाराज इंदौर तथा संत श्री रूद्र गोपाल ब्रह्मचारी जी भी मंचासीन रहे , सर्वप्रथम गौशाला ट्रस्ट के साथ-साथ नगर के गणमान्यजन नागरिकों द्वारा मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला द्वारा स्वागत , वन्दना , अभिनंदन किया गया तत्पश्चात संत गोशरणानंद जी महाराज ने गो महिमा पर प्रेरक प्रवचन देते हुए कहा कि  गौ माता में 33 करोड़ देवी देवता देवताओं का वास होता है , अतः गो  प्रसन्न तो निश्चित रूप से गोपाल प्रसन्न होंगे और सभी देवताओं का अनुग्रह आशीर्वाद हमें सदैव प्राप्त होता रहेगा । गौ माता साधारण पशु नहीं है , वह तो सनातन धर्म के प्राण है और गौशाला में गौ माता जी की मात्र चार परिक्रमा लगा देने भर से हमें चार धामों का पुण्य फल प्राप्त होता है । गौ माता कामधेनु है तथा सभी दुखों का निवारण करती है । मात्र गौ माता की जय बोलने से काम नहीं चलेगा , गौ  सेवा और गौ रक्षा के लिए हमें तन मन धन से आगे आना होगा । कार्यक्रम में उपस्थित गो भक्तों से संत श्री द्वारा ग्वाल शक्ति सेना एवं धेनु शक्ति सेना से जुड़ने का आह्वान किया गया तथा  गायत्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष राजेंद्र टवली को अलीराजपुर जिले का ग्वाल शक्ति सेना का संरक्षक ,  गौशाला के ट्रस्टी जगदीश राठौड़ को तहसील संरक्षक ,साथ ही धेनु शक्ति सेना के अंतर्गत श्रीमती अनुसूया आसोरिया को तहसील अध्यक्ष एवं श्रीमती पुष्पा राठौड़ को संयोजक के रूप में मनोनीत किया गया , कार्यक्रम में गो आधारित सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनमानस को मंत्र मुग्ध कर दिया , अंत में गौ माता की आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ , कार्यक्रम का सफल संचालन  एवं आभार गौशाला ट्रस्ट के ट्रस्टी जगदीश राठौड़ द्वारा किया गया ।

Releated Posts

जोबट – श्री साईं सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारा एवं शिव महापुराण का आयोजन ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ जोबट – श्री साईं सेवा समिति द्वारा विशाल भंडारा एवं पंचामृत…

जोबट – एसडीओपी नीरज नामदेव की तत्परता से अपहृत हुआ बालक 2 घंटे के भीतर पुलिस ने खोज निकाला ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ जोबट – दिनांक 22 मई 2025 दोपहर 3:00 बजे 11 वर्ष…

अलीराजपुर – जोबट के ग्राम थापली की घटना , विवाह समारोह में चली गोलियां , दो लड़कियां हुई घायल ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – जिले के जोबट के ग्राम थापली में कल रात…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top