संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा अभियान एवं महिला बाल विकास के तहत निर्माण कार्य , जीर्णशीर्ण , जर्जर , मरम्मत शालाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन , प्रभारी अपर कलेक्टर विरेन्द्र सिंह बघेल , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तपीस पांडे , डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि मिश्रा सहित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी , एवं शिक्षा विभाग के समस्त बीआरसी एवं सीडीपीओ उपस्थित थे , इस बैठक में संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिले में जीर्णर्शीण शाला एवं अनउपयोगी शाला की संख्या 257 जिसके पूर्व से ही उद्ध्वस्त की कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा चुके है , सामान्य , आवश्यक एवं अति आवश्यक 640 शलाओं की मरम्मत की जाना है , भवनहीन शाला के विरूद्ध 40 नवीन भवनो की स्वीकृति के लिए प्रकरण प्रचलित है , 97 मरम्मत के कार्य स्वीकृत है जो कि आगामी सत्र के पूर्व पूर्ण की जाएगे , इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने उपस्थित अधिकारियों से विकासखंडवार जर्जर , मरम्मत योग्य एवं निर्माणाधीन भवनों की जानकारी ली , उन्होने संबंधिरत अधिकारी को निर्देशित करते कहा कि 640 कार्य जो कि मरम्मत के लिए स्वीकृति के कारण लंबित है उसके लिए वरिष्ठ कार्यालय को पत्र लिख जल्द स्वीकृति प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया , इस दौरान उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त भवनों की भौतिक सत्यापन करवाए , जिन विद्यालय भवनों की छत से पानी टपक की समस्या उन्होने आगामी 07 दिवस के भीतर दुरुस्त कराए ,भवनों मरम्मत करने योग्य या जर्जर या असुरक्षित है उन्होंने तुरंत उद्ध्वस्त करे , पूर्व में भी जवानों को उद्ध्वस्त करने के लिए आदेशित किया गया था उन्हें जल्द से जल्द उद्ध्वस्त कर प्रतिवेदन इस कार्यालय का उपलब्ध कराए , इस दौरान उन्होंने जिन भवनों में कक्षा संचालित हो रही है और पानी रिसाव की जानकारी है उन जवानों पर वॉटरप्रूफिंग कराए , अन्यथा संबंधित प्राचार्य एवं इंजीनियर के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी , इस दौरान उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोगो को पृथक से समस्त जर्जर भवनों की जानकारी दी गई है उसे आगामी 7 दिवस में उद्ध्वस्त की कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चित करें , इस दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में नवीन आंगनवाड़ी के प्रस्ताव जो छूट गए है उनकी सूची तैयार करवाए साथ ही उसका प्रस्ताव विभाग प्रमुख को भेजे , समस्त ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसरों से प्रमाण पत्र लेवे की उनके क्षेत्र में अब कोई नवीन , मरमम्त या निर्माण शेष नहीं है , उसके बाद मरम्मत या नवीन आंगनवाड़ी की मांग की सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करें , उन्होंने समक्ष उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा और बेहतर एवं गुणवत्ता युक्त माहौल देना प्रशासन की सर्वप्रथम प्राथमिकता है इसलिए यह सुनिश्चित करें कोई भी आंगनवाडी या विद्यालय जर्जर भवनों में संचालित न हो , इस दौरान नवीन भवन की मांग , जर्जर एवं मरम्मत योग्य आंगनवाडी की जानकारी प्रस्तुत न करने पर जोबट एवं सोण्डवा सीडीपीओ को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए , साथ ही समस्त बीआरसी को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी 07 दिवस में नवीन सत्र प्रारंभ होने के पूर्व समस्त प्रकार की मरम्मत एवं शौचालयों को दुरुस्त करें अन्यथा संबंधित शाला प्रभारी के साथ साथ आपके खिलाफ कार्यवाही प्रचलित की जाएगी ।