• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने सखी बन स्‍टॉप सेंटर जिला चिकित्सालय परिसर में निरीक्षण किया , सांसद अनीता चौहान को नवीन भवन हेतु प्रस्ताव भेजनें को कहा ।

अलीराजपुर – केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने सखी बन स्‍टॉप सेंटर जिला चिकित्सालय परिसर में निरीक्षण किया , सांसद अनीता चौहान को नवीन भवन हेतु प्रस्ताव भेजनें को कहा ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती सावित्री ठाकुर ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सखी बन स्‍टॉप सेंटर जिला चिकित्सालय परिसर में निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान राज्‍य मंत्री ठाकुर ने उपस्थित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्‍द्र सरकार द्वारा पीडित महिलाओं को एक ही स्थान पर विभिन्न प्रकार की सहायता देने के लिए वन स्‍टाॅप सेन्‍टर का निर्माण किया है , भारत सरकार द्वारा  हिंसा से प्रभावित  पीडित महिलाओ की पीडा काे समझते हुए चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता और कानूनी सहायता के साथ-साथ गैर – आपातकालीन सेवाएं जैसे परामर्श और मनोवैज्ञानिक सहायता भी इसके माध्‍यम से प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में दी जा रही है । अभी तक हमारे आस पास की समस्‍त पीडित महिलाओं को कुछ दिवस यहा रहने के उपरांत  उज्‍जैन एवं इंदौर काउंसलिंग के लिए भेजा जाता है , उन्‍होने सांसद अनिता नागर सिंह चौहान से कहॉ कि झाबुआ या अलीराजपुर में भव्‍य एकीकृत सहायता केंद्र के निर्माण के लिए प्रस्‍ताव भेजे ताकि हमारे आदिवासी क्षेत्र की पीडित महिलाओं को अन्‍य किसी शहर या क्षेत्र न जाना पडे  वो यही आस पास रहकर अपने अधिकार पा सकें , इस दौरान उमराली क्षेत्र से आई एक पीडित महिला से राज्‍य मंत्री श्रीमती ठाकुर ने बातचीत की और उन्‍हे आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं वन स्‍टाॅप सेन्‍टर द्वारा हर जरूरत सहायता दी जाएगी , इस दौरान मंत्री ठाकुर ने उपस्थित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पीडित महिला के बालक का नाम शासन की  योजना में  जोडे ताकि योजना के तहत बालक काे आर्थिक एवं अन्‍य सहायता प्रदान की जा सकें , इस दौरान मंत्री ठाकुर ने शासकीय आयुष विंग आयुर्वेदीय पंचकर्म चिकित्सा केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया ,  इस दोरान उन्‍होने उपस्थित चिकित्‍सा से स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओ की जानकारी एकत्रित कि , साथ ही मंत्री ठाकुर ने बताया कि पंचकर्म चिक्तिसा से काफी अधिक लाभ मिलता है , इसका व्‍यापक प्रचार प्रसार करें  ताकि आदिवासी भाई बहनों को उपचार मिल सकें , इस दौरान वन स्‍टॉप सेन्‍दर प्रशासक हिमानी राठौड ने बताया कि जिले में 2018 से वन स्‍टॉप सेंटर का संचालन किया जा रहा है , सरकार द्वारा नवीन भवन 2021 में पीडित महिलाओं की सहायता के लिए निर्माण किया गया , कुल 583 प्रकरणों की काउंसलिंग की गई है , गत वित्‍तीय वर्ष में 145 महिलाओ और अप्रेल से अ‍भी तक 39 महिलाओं की काउंसलिंग की गई , इस दौरान राज्‍य मंत्री ठाकुर एवं सांसद चौहान सहित उपस्थित अधिकारियों द्वारा परिसर में पौधा रोपण भी किया , इस दौरान कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्‍यास ने राज्‍य मंत्री श्रीमतती ठाकुर का पुष्‍प गुच्‍छ देकर स्‍वागत किया , इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें ।

Releated Posts

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया ने कलेक्टर को सौपा पत्र , चांदपुर क्षेत्र मे आधार सेंटर खोलने की मांग ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया द्वारा कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top