• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – आकाशिय बिजली का कहर , तीन लोगो एवं पांच बेलो की मौत , घायलों का इलाज जारी ।

अलीराजपुर – आकाशिय बिजली का कहर , तीन लोगो एवं पांच बेलो की मौत , घायलों का इलाज जारी ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

आलीराजपुर – जिले में बरझर थाना क्षेत्र के तोरणिया फलिया में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। तीनों बारिश से बचने के लिए महुए के पेड़ के नीचे खड़े थे , मृतकों में पुजिया पिता दितिया (50 वर्ष) और करण पिता मथुरा (22 वर्ष) शामिल हैं। वहीं रतना पिता दला (60 वर्ष) घायल हैं। तीनों धोरा फलिया , बरझर के निवासी हैं। घटना के बाद घायल रतना को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज जारी है , मौसम खराब होने और तेज बारिश शुरू होने के बाद तीनों महुए के पेड़ के नीचे बारिश थमने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उन पर बिजली गिर गई। इस घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है ।

तेज बारिश , कई इलाकों में बिजली गुल

बरझर में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। दिन भर की उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को तब राहत मिली जब करीब 3:35 बजे तेज हवा और कड़कड़ाती बिजली के साथ बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। वही जोबट क्षेत्र में भी तेज बारिश की सूचना है ।

बिजली गिरने से महिला की मौत , बेटी और भतीजी घायल

इधर , चंद्रशेखर आजाद नगर में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ी करेटी के पुजारा फलिया निवासी शाहबाई पति जुवान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई , घटना के समय शाहबाई के साथ उनकी बेटी सकीना और भतीजी सरिता (9 वर्ष) भी थीं। बिजली के तेज झटके से दोनों घायल हो गईं। घायलों को तुरंत चंद्रशेखर आजाद नगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स के अनुसार दोनों की स्थिति स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं , सूचना मिलते ही तहसीलदार जितेंद्र तोमर प्रशासनिक अमले और बड़ी करेटी के पटवारी के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल लिया। डॉक्टर राहुल जायसवाल से चर्चा कर मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। तहसीलदार ने मौके पर पंचनामा सहित सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी की ।

बिजली गिरने से 5 बैलों की मौत

चंद्रशेखर आजाद नगर क्षेत्र के बड़ा इटारा गांव में बिजली गिरने से पांच मवेशियों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार धूप सिंह पिता दलसिंह पुजारा फलिया के दो बैल और मगन पिता नरसिंह के गुगाटी फलिया में तीन बैल बिजली की चपेट में आ गए , पशु डॉ. राजेंद्र डामोर भी मौके पर पहुंचे और जांच की गई। मौसम में अचानक आए इस बदलाव और लगातार हो रही बिजली कितने घटनाओं से ग्रामीण डरे हैं , प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश और तूफान के दौरान खुले स्थान, पेड़ या बिजली के खंभे से दूर रहे सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। ताकि ऐसी जनहानि और पशुहानि से बचा जा सके ।

Releated Posts

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया ने कलेक्टर को सौपा पत्र , चांदपुर क्षेत्र मे आधार सेंटर खोलने की मांग ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया द्वारा कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top