संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

आलीराजपूर – विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान द्वारा आज अलीराजपुर विधानसभा के ग्राम जवानिया के इस्डु खाम फलिया मे विधायक निधी से 5 लाख 72 हजार की विद्युत डीपी का उद्घाटन किया गया , इस अवसर पर दिलीप चौहान ने कहा की मंत्री नागर सिंह चौहान ने अपने चुनाव मे कहा था की फलीए फलीए तक बिजली पहुंचाएंगे कोई भी गांव या फलीया बिजली से वँचित नहीं रहेगा वह वादा मध्यप्रदेश सरकार और मंत्री जी पूरा कर रहे है , मध्यप्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु लगातार विकास कार्य कर रही है , इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मांगीलाल रावत , मंडल अध्यक्ष सुरेश सस्तीया , जवानिया सरपंच सिंकदार , थोड़सिंधी सरपंच प्रतिनिधि संदीप वस्कले , भाजपा नेता गुलाब रावत , इडा , सुरपाल , मोटला , रमेश , मगन , देव , राकेश , युवराज , दुर्बन एवं अन्य ग्रामीण जन एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।