संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में आज सेटिंन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन किया गया जिसमें 11 लोगों ने रक्तदान किया , यह रक्तदान शिविर एसपी कार्यालय के पास में आयोजित हुआ सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डुडवे ने कहा की गर्मी के चलते रक्त की बहुत आपूर्ति हो रही है , समस्त स्टाफ के कर्मचारियों ने भी रक्तदान कर योगदान दिया, साथी अजीत बामनिया ने जीवन 5 वी बार रक्तदान किया और वही सिकलसेल बिमारी को देखते हुए , विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान करके समाज को प्रेरित किया , ब्रांच मैनेजर (BM) सत्येंद्र ठाकुर ने बताया कि हम भी जब फील्ड में जाते हैं तो कई बार परिवारों में सिकलसेल से पीड़ित , परिवार से मिलना होता , ऐसे मै हमारी भी जिम्मेदारी कि हम क्या मदद कर सकते हैं तो हमने उन्होंने सोचा कि रक्त देकर जीवन बचाएं जा सकता है इसलिए रक्तदान दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस शिविर को सफल बनाने मे सामाजिक कार्यकर्ता कादू भाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा है , उनकी रक्तदान के प्रति जागरूकता एवं लगन हमारे युवाओं को प्रेणा देती है , इस अवसर पर राजेश प्रजापत , कृष्ण पालसिंह राजपूत , दुलेसिंह राठौड़ , कलिंग सस्तीया , अन्य साथी रक्तदान किया टेक्नीशियन राकेश , पृथ्वी चौहान , वाहन चालक संजय रावत ने रक्तदान कर शिविर मे उपस्थिति दर्ज करवाई ।