संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिले के अम्बुआ क्षेत्र में रविवार रात कथित तौर पर जहरीली ताड़ी पीने से कई लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई , स्थानीय सूत्रों के अनुसार 15 से अधिक लोगों को गंभीर हालत में अलीराजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है , आज यह सभी ग्रामीण आम्बुआ के पटेल फलिया में एक जमीन विवाद के झगड़े में मामले का तोड़ कर रहे थे , वही इन सभी ने ताड़ी का सेवन किया था , स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी गई है , ताड़ी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं , इस घटना के बाद पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है , प्रशासन की और से कलेक्टर , एसपी , एसडीएम सहित आला अधिकारी भी मोके पर पहुँचे है , प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात या संदिग्ध पेय पदार्थ का सेवन न करें , जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए , विधायक ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ।