संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – भारतीय जनता पार्टी के 3 दिवसीय परीक्षण वर्ग मे मौजूद केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान की अपने जिले और जिले वासियो की चिंता एक और उदाहरण कल देखने को मिला , ज़ब मंत्री चौहान को जहरीली ताड़ी पिने से गंभीर बीमार हुए लोगो को जिला अस्पताल लाने की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत ही जिला कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर को फोन लगाकर घटना के बारे मे संपूर्ण जानकारी ली एवं जिला अस्पताल पहुंचकर बीमार व्यक्तियों के व्यवस्थित इलाज एवं उनकी देख रेख के निर्देश दिए , मंत्री चौहान द्वारा एसपी राजेश व्यास से फोन पर चर्चा करते हुए दोषी पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए , मंत्री चौहान को ज़ब एक गंभीर बीमार व्यक्ति की मौत की सुचना मिली तो उन्होंने कलेक्टर से बात कर उस परिवार को आर्थिक साहयता प्रदान करने के निर्देश दिए , मंत्री चौहान द्वारा लगातार उपचार रथ लोगो की स्वास्थ की जानकारी ली जा रही है उन्होंने CMHO से बात कर सभी का व्यवस्थित उपचार करने को भी कहा मंत्री चौहान की जिले वासियो के प्रति चिंता और उनकी सेवा की भावना अभूतपूर्व है , मंत्री चौहान से ज़ब इस मामले मे हमने बात की तो उन्होने कहा यह घटना बड़ी दुःखद है एक व्यक्ति की मौत की खबर से मन मे बहुत पीड़ा है , प्रशासन को निर्देश दिए है की ऐसी घटना फिर न हो पाए इसका ख्याल रखे ।