संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – आज मंगलवार को जनपद पंचायत चंद्रशेखर आजाद नगर (भाभरा) मे जनसुनवाई का आयोजन किया गया जहाँ एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर द्वारा आवेदको की समस्या सुनी गई एवं निराकरण के निर्देश दिए गए , आज जनसुनवाई मे कुल 5 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 3 आवेदको की समस्या का निराकरण तत्काल किया गया , इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी CDPO निधि मिश्रा भी , तहसीलदार जितेंद्र तोमर सहित सभी विभागों के ब्लॉक स्तर अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे , एसडीएम भंवर द्वारा यह बताया गया की अब हम पंचायत तक पहुंचकर जनसुनवाई कार्यक्रम करेंगे ताकि जनता की समस्या को सुन कर वही ग्राम पंचायत मे ही निराकरण किया जा सके ताकि आम – जन को समस्या का सामना न करना पड़े , उन्होंने कहा अगली जनसुनवाई ग्राम पंचायत बरझर मे आयोजित होंगी , शत प्रतिशत समस्या का निराकरण करना प्राथमिकता है एवं उसी उदेश्य के साथ हम अब पंचायत स्तर तक जनसुनवाई करेंगे ।