संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – चंद्रशेखर आजाद नगर ( भाभरा ) के ग्राम पंचायत बरझर के धोरा फलिया एवं ग्राम बड़ी करेटी मे आकाशिय बिजली गिरने से तीन लोगो की दुःखद मौत हुई थी , जिसके बाद कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर द्वारा तत्परता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए तहसीलदार एवं पटवारी को तत्काल प्रकरण बनाकर उन्हें आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए थे , एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की कलेक्टर सर के निर्देश के पालन मे आज बरझर के धोरा फलीया निवासी स्व मथुरा उम्र 26 वर्ष एवं स्व पुजिया दतिया उम्र 45 वर्ष एवं ग्राम बड़ी करेटी निवासी स्व शाहबाई को साहयता अनुदान राशि आरबीसी 6-4 के प्रकरण के तहत चार / चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर दी गईं है यह राशि उनके वैध वारिस के बैंक अकाउंट मे पहुँचेगी ।