संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – आज मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा चंद्रशेखर आजाद नगर के बोरकुण्डिया में 4 करोड़ 93 लाख की लागत से बनने वाली विद्युत ग्रिड का भूमिपूजन किया गया , मंत्री चौहान ने कार्यक्रम को संमभोधित करते हुए कहा की बिना किसी भेदभाव के पूरे जिले में निरन्तर विकास कार्यों को गति प्रदान करते हुए क्षेत्र के ग्रामीण आमजनों की हर मूलभूत सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाने का कार्य जारी है , जिले मे किसी भी फलिए मे बिजली की समस्या न हो इसलिए लगातार ग्रिड और डीपी लगाई जा रही है , मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ग्राम बोरकुंडिया में 33 केव्ही विद्युत उप केंद्र (ग्रीट) स्वीकृत किया , जिसका मे भूमिपूजन करने आया हु , इस ग्रीट की स्थापना से 14 से अधिक ग्रामों में वोल्टेज समस्या से निजात मिलने के साथ समय पर पर्याप्त विद्युत सप्लाई होगी जिससे खेतों में फसलों को पानी भी समय से मिलेगा और पैदावाद बढ़ेगी , इस ग्रीट की मांग लंबे समय से स्थानीय जनता द्वारा की जा रही थी , लोकसभा चुनाव मे ज़ब मे आपसे वोट लेने आया था तब उपस्थित देवतुल्य मतदाता एवं कार्यकर्ताओं ने यह मांग रखी थी , मेने जो उस समय वादा किया था उसे मे आज पूरा कर रहा हु , यह भाजपा सरकार है जो वादा करती है उसे पूरा करती है , यह 33/11 केव्ही उपकेंद्र की स्थापन से बोरकुंडिया , रिंगोल , बरझर , बडगांव , महेंद्रा , बड़ा ख़ुटाजा , बड़ीपोल , कदवाल , काबरीसेल , झोलिया , राठौड़ी , डुंगरिया , कलमाजा , अगरन सहित आसपास के ग्रामों को विद्युत कटौती , विद्युत वॉल्टेज समस्याओं से पूर्ण निजात मिलेगी , इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष मकू परवाल , पूर्व विधायक माधोसिंह डावर , युवा नेता विशाल रावत मौजूद रहे , कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर , एसडीएम प्रियांशी भंवर , मंडल अध्यक्ष नारायण अरोडा , तहसीलदार जितेंद्र तोमर सहित कई अधिकारी , कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति हुए ।