संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कल 108 एम्बुलेंस सेवा जो की निःशुल्क सेवा है उसके ड्राइवर ग्रामीण जनो से पैसे की डिमांड करता पाया गया यह मामला ग्राम दूदलवाट से समाने आया जहाँ की ग्रामीण महिला जो की प्रेग्नेंट थी उस महिला के उसके परिवार के 2 महिलाए और भी थी उन्हें अस्पताल पहुंचाने के नाम पर प्रति महिला 300 रुपए की अवैध वसूली करते वही मौजूद परिवार के सदस्य ने वीडियो बनाया और वाइरल किया , मामला हमारे सज्ञान मे आने के बाद तुरंत खबर लगाई गई एवं मंत्री / सांसद हेल्पलाइन प्रभारी गोबिंदा गुप्ता ने भी लेटर के माध्यम से प्रशासन को अवगत करवाया , आज उसी पर कार्यवाही करते हुए उस ड्राइवर को तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया गया ।