संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सांसद अनिता नागरसिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान की उपस्थिति में सरस्वती शिशु मंदिर के खेल मैदान में पारंपरिक खेलों और पतंगबाजी का भव्य आयोजन किया गया , इस आयोजन ने न केवल पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दिया, बल्कि हमारे सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं को सजीव रखने का संदेश भी दिया , सांसद अनिता नागरसिंह चौहान ने गिल्ली-डंडा खेलते हुए कहा कि ये खेल हमारी विरासत का हिस्सा हैं, जो हमें सादगी और सामूहिकता का महत्व सिखाते हैं। वहीं, कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने पतंग उड़ाते हुए कहा कि मकर संक्रांति का यह पर्व हमें नई ऊंचाइयों को छूने और एकजुटता बनाए रखने की प्रेरणा देता है , कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों और बच्चों ने भाग लिया। सभी ने पारंपरिक खेलों और पतंगबाजी का भरपूर आनंद लिया। इस आयोजन ने बचपन की यादों को ताजा करने के साथ ही सामूहिकता और खुशी के माहौल को और भी खास बना दिया , सांसद और मंत्री ने सभी को दी शुभकामनाएं , इस अवसर पर सांसद अनिता नागरसिंह चौहान और कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व न केवल खुशियों का, बल्कि ऊर्जा, समृद्धि और आपसी सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने समाज के हर वर्ग को इस पर्व का संदेश अपनाने और एक-दूसरे के साथ प्रेम और सहयोग का भाव बनाए रखने की अपील की , यह जानकारी मिडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा द्वारा दी गईं ।