• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – भाजपा कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यकताओं ने दी श्रद्धांजलि , केबिनेट मंत्री चौहान , सांसद चौहान , जिला अध्यक्ष परवाल एवं पूर्व जिलाध्यक्ष शाह ने किया संबोधित ।

अलीराजपुर – भाजपा कार्यालय पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यकताओं ने दी श्रद्धांजलि , केबिनेट मंत्री चौहान , सांसद चौहान , जिला अध्यक्ष परवाल एवं पूर्व जिलाध्यक्ष शाह ने किया संबोधित ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सिर्फ राजनीतिक संगठन से जुड़कर कार्य करने वाला कार्यकर्ता नहीं है बल्कि वह विचारों के लिए विचारधारा के चलते भाजपा से जुड़ा है। भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो विचारधारा अपनाई गई उसी के चलते देश का आमजन जनसंघ और उसके बाद भाजपा संगठन से जुड़ा उक्त बात भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य किशोर शाह ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय पर कही। भाजपा के वरिष्ठ नेता किशोर शाह ने कहा कि देश की आजादी के बाद नेहरू जी की नीतियों के चलते जम्मू कश्मीर में वहां का प्रधानमंत्री वहां का कानून और वहां का झंडा अलग था जिसके कारण डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर नारा बुलंद किया था की एक देश में दो विधान दो प्रधान दो निशान नहीं चलेंगा …नहीं चलेगा…।इन्हीं विचारों को लेकर भारतीय जन संघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ी है ।

धारा 370 हटाकर डॉ मुखर्जी को दी सच्ची श्रद्धांजलि…..भाजपा कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा की आजादी के बाद जब भारतीय जन संघ बना था तब किसी ने देश में या प्रदेश में अपनी सरकार के बारे में नहीं सोचा था उस समय के हमारे नेताओं द्वारा विचारधारा को बढ़ाते हुए संपूर्ण भारत में राष्ट्रवाद की अलख को जगाए रखा । कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। श्रद्धांजलि के अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मकू परवाल ने कहा की देश की आजादी के बाद से लेकर अब तक हमारी सरकार द्वारा विचारधारा पर चलते हुए न केवल कश्मीर से धारा 370 का खात्मा किया बल्कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का काम भी प्रदेश और देश की सरकार कर रही हैं इस दौरान सांसद अनीता नागर सिंह चौहान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित और दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को पढ़ने और सामाज हित  में काम करने का आग्रह भी किया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि अलीराजपुर नगर मंडल के बूथ स्तर पर भी मनाई गई। इस दौरान भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी ने किया ।

फोटो 2

बूथ केंद्रों पर भी हुआ आयोजन…… भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा आलीराजपुर मंडल  ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी ने कई मतदान केंद्र पर पहुंचकर कार्यकर्ताओ को संबोधित कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डॉक्टर साहब  का पार्टी के प्रति त्याग और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा उन्होंने सभी से केंद्र ओर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे जनहितैषी कार्यों को जन जन तक पहुचाने की बात कही साथ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाने का आव्हान किया , कार्यक्रम के पश्चात आभार मंडल महामंत्री राजेश गुप्ता एवं राकेश मंडलोई ने माना , नगर मंडल मीडिया प्रभारी चिराग थेपड़िया ने बताया कि आलीराजपुर मंडल के ग्राम पीथनपुर , घोंघसा , भाना रावत सहित मंडल के बहारपुरा,मछली पालन केंद्र, कन्या शाला , आषाढ़ पूरा , प्रतापगंज मार्ग , सर प्रताप उत्कृष्ट विद्यालय शक्ति केंद्र के अनेक मतदान केंद्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए , उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है ।

Releated Posts

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया ने कलेक्टर को सौपा पत्र , चांदपुर क्षेत्र मे आधार सेंटर खोलने की मांग ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया द्वारा कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top