प्रतिनिधि विकास राठौड़ की खबर ✍️

अलीराजपुर – सोंडवा मंडल के ग्राम साकडी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया , कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपालसिंह खरत और सोंडवा मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप सोलंकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे , उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों को डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रहित में किए गए कार्यों और बलिदान के बारे में विस्तार से बताया , इस दौरान मंच पर डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। सभी ग्रामीणों ने भी बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर नमन किया , इस कार्यक्रम में मुकाम जमरा, आकरिया, भालसिंह, मुवासिया, रेवला आदि ग्रामों से बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीत गाए गए, और राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए डॉ. मुखर्जी के विचारों को अपनाने का संकल्प लिया गया , कार्यक्रम का समापन सामूहिक वंदे मातरम् गान और राष्ट्र के नाम संकल्प के साथ हुआ ।