संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – बहु चर्चित कट्ठीवाडा गबन कांड के मुख्य आरोपी कमल राठौड़ के निवास एवं उसके रिस्तेदारो के यहां अल सुबह से केंद्रीय एजेंसी की छापेमार कार्यवाही जारी है , केशव नगर स्थित कमल राठौड़ के घर के बाहर CRPF जवानो की तैनाती यह बता रही है की अब कमल राठौड़ पर पूरी तरह सिकंजा कसा जा रहा है , खंड शिक्षा अधिकारी कार्यलय कट्ठीवाडा मे कुल 20 करोड़ 47 लाख 12 हजार 727 रुपए की अनियमितता सामने आई थी ।