संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – आज मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद नगर ( भाभरा ) एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर द्वारा नवाचार करते हुए ग्राम पंचायत बरझर मे जनसुनवाई का आयोजन किया गया , इस नई पहल से प्रशासन और आम – जन का सीधा संवाद एवं इस माध्यम से उनकी समस्या का निराकरण ग्राम स्तर पर ही करने की सार्थक पहल की शुरुआत आज की गईं , इस पहल से ग्राम वासी काफ़ी ख़ुश एवं संतुष्ट नजर आए , एसडीएम भंवर द्वारा एक एक कर ग्राम वासियो की समस्याओ को सुना गया , जन सुनवाई मे कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए , एसडीएम द्वारा संबंधित ब्लॉक स्तर अधिकारीयों को निराकरण करने के निर्देश दिए है उसके बाद एसडीएम भंवर द्वारा उप स्वास्थ केंद्र महेंद्रा का निरिक्षण किया गया जहाँ ठेकेदार द्वारा भवन का कार्य पूर्ण नहीं किया गया एवं स्वास्थ विभाग को नहीं सौपा गया इसपर एसडीएम द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए ठेकेदार के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए उसके बाद एसडीएम भंवर आंगनवाड़ी केंद्र पहुंची जहाँ उन्होने भवन की स्थिति जर्जर देखि एवं उस भवन को जमीन दोज करने के निर्देश दिए , इस अवसर पर तहसीलदार जितेंद्र तोमर सहित अन्य अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एसडीएम प्रियांशी भंवर द्वारा हमसे बात करते हुए यह बताया गया की जन सुनवाई हर मंगलवार प्रत्येक ग्राम स्तर पर आयोजित की जाएगी एवं समय समय पर ग्राम स्तर तक पहुंचकर निरिक्षण किया जाएगा , आम – जन की समस्या का समाधान एवं शासन स्तर पर चल रहे कार्यों मे कतई लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएगी ।