• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – जनजाति विकास मंच द्वारा रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर , सोड़वा विकासखंड मे जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

अलीराजपुर – जनजाति विकास मंच द्वारा रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर , सोड़वा विकासखंड मे जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – सोंडवा विकास खंड में जनजाति विकास मंच  द्वारा एक भव्य जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया , रानी दुर्गावती जी के 500वें बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय के मेधावी छात्रों और समर्पित शिक्षकों को सम्मानित करना था , इस समारोह में उन छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साथ ही उन शिक्षकों को भी पुरस्कृत करते सम्मान किया गया, जिनके प्रयासों से उनकी संस्थाओं ने शत-प्रतिशत परिणाम प्राप्त किए, जिससे छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हुआ। यह पहल जनजातीय समुदाय के भीतर प्रतिभा और कड़ी मेहनत को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए की गई थी , कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता , मां सरस्वती, भगवान बिरसा मुंडा और रानी दुर्गावती जी के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुआ। सोंडवा खंड शिक्षा अधिकारी, वेंकटेश मूर्ति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अपने विषयों का चयन सोच-समझकर करना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिस तरह हम किसी स्थान पर जाने या कोई सामग्री खरीदने से पहले कई बार सोचते हैं, उसी तरह शिक्षा में भी हमें अपने भविष्य के लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए , सोंडवा तहसीलदार हीरालाल इस्के, ने समाज को तराशने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि जनजातीय समाज हमेशा से ही प्रतिभाशाली रहा है ।

फोटो 2

तक्षशिला और नालंदा विश्वविद्यालय के इतिहास बताया –  जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्यवक्ता खेम सिंह जमरा ने अपने इतिहास को जानने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत को मिटाने का प्रयास किया गया और हमारे महापुरुषों का इतिहास हमें पढ़ाया नहीं गया। उन्होंने तक्षशिला और नालंदा जैसे प्राचीन विश्वविद्यालयों को जलाए जाने का भी जिक्र किया। पूर्व राष्ट्रपति डाँ. एपीजे अब्दुल कलाम के द्वारा लिखी गई 2020 पुस्तक का जिक्र करते हुए उसे पढ़ने की आवश्यकता बताया ओर कहां कि यह समारोह जनजातीय समाज के उत्थान और शिक्षा के प्रति उनके गहरे समर्पण को दर्शाता है , इस कार्यक्रम का संचालन चंदर सिंह चौहान ने किया और विक्रम सस्तियां ने आभार व्यक्त किया , साथ ही , इस कार्यक्रम में जनजाति विकास मंच के जिला प्रमुख गोविंद भयड़िया, जिला अध्यक्ष राजेश डुडवे, सह जिला कार्यवाह प्रवीण कुमार चौहान, जिला युवा प्रमुख कादु सिंह डुडवे , सुनील सस्तीयां , काशीराम तोमर, सोहन मोरी , वीरेंद्र खरत , राजेश अवास्या , इकू बामनिया , राहुल लोहारिया , शैलेश कनेश , पंकज डावर मनोज जुकटीया , ज्ञान सिंह कनेश और अन्य का विशेष सहयोग रहा ।

Releated Posts

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया ने कलेक्टर को सौपा पत्र , चांदपुर क्षेत्र मे आधार सेंटर खोलने की मांग ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया द्वारा कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top