संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिले मे भारी वर्षा के चलते नदी नाले उफान पर है वही आज दिन भर की बारिश के बाद चंद्रशेखर आजाद नगर ( भाभरा ) मे भी नदी नाले उफान पर आगए एवं पुलियो एवं रपटो पर से पानी गुजरने लगा , जैसे ही यह जानकारी प्रशासन को मिली तो एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर ने तत्काल तहसीलदार को निर्देश देते हुए मोके पर जाकर पुलियो एवं रपटो पर सुचारु रूप से सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए , तहसीलदार जितेंद्र तोमर द्वारा तुरंत ही निर्देश का पालन करते हुए भाभरा बस स्टेड के समीप नाले , ग्राम केराटी मेडा पुल एवं ग्राम भावटा पुल का निरिक्षण कर व्यवस्थाए देखि गईं , एसडीएम भंवर द्वारा सभी पटवारीयों एवं ग्राम सचिवों को भी निर्देश जारी करते हुए ग्रामीण क्षेत्र मे रपटो एवं पुलियो पर अतिरिक्त सावधानी रखने को कहा है , आम जन की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसका ध्यान रखे ।

एसडीएम प्रियांशी भंवर द्वारा भाभरा ब्लॉक के सभी आम – जन से यह अपील की गईं है की भारी बारिश का दौर है , पुलियो एवं रपटो के ऊपर से यदि पानी बह रहा हो तो उसपर से आवागमन न करे , अतिरिक्त वर्षा मे आवश्यकता होने पर ही घरो से निकले एवं पानी से बचने हेतु पेड़ के निचे न खडे रहे वहा बिजली गिरने का खतरा रहता है , मे स्वयं परिस्थितियों पर नजर बनाएं हुए हु , आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है ।