संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

जोबट – कल दिन भर की तेज बारिश से नदी नाले उफान पर थे एवं पुलियो एवं रपटो के ऊपर से पानी बह रहा था , कल शाम मे ही ग्राम गुंजारी के पटेल फलिए मे एक घटना घटित हुई , जानकारी अनुसार मां और बेटा अपने खेत मे काम कर रहे थे तभी शाम होतो ही घर की और लोट रहे थे तभी रास्ते में नाला पार करते समय माँ और बेटे का पैर फिसल गया और दोनों पानी के बहाव मे बह गए जैसे ही आसपास के लोगो को चीख पुकार की आवाज आई तो गांव वासियो द्वारा मदद कर माँ को तो सुरक्षित बचा लिया गया पर बेटे को नहीं बचा पाए और वह तेज बहाव मे बह गया , गांव वासियो द्वारा घटना की जानकारी प्रशासन को दी गईं , सूचना मिलते ही जोबट थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं वहा पहुंचकर स्थति जानी एवं एसडीआरएफ टीम को तत्काल वहा बुलवाया गया , रेस्क्यूँ आपेशन जारी है , एसडीओपी रविंद्र राठी द्वारा बताया गया की सर्च आपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है , जल्द ही बालक की तलाश पूर्ण हो जाएगी ।