संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिले में चिकित्सको की कमी के चलते आ रही समस्याओ के चलते कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने संज्ञान लेकर स्वास्थ्य विभाग के मुख्या, मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से अलीराजपुर जिले में चिकित्सको कि नियुक्ती की मांग की थी, जिसके चलते संचालनालय, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 21 बंधपत्र चिकित्सकों की नियुक्ति अलीराजपुर जिले में करते हुए आदेश जारी किए है , विधायक प्रतिनिधी गोविन्दा गुप्ता ने बताया कि , जैसे ही 4 चिकित्सकों के स्थानांतरण की खबर कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान को लगी, उन्होने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के मुख्या , मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल को दुरभाष पर चर्चा करते हुए एवं पत्र प्रेषित कर जिले में चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों की नियुक्ति करने की मांग की थी। जिसे उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने भी गंभीरता से लेते हुए अधिकारीयो को आवश्यक निर्देश जारी किए थे , परिणामस्वरूप संचालनालय , लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 21 बंधपत्र चिकित्यको की नियुक्ती अलीराजपुर जिले में विभीन्न स्वास्थ्य संस्थाओ में करते हुए उन्हे ग्रामीणो की स्वास्थ्य सेवाओ हेतु तैनात किया , गुप्ता ने बताया की इससे पूर्व भी जिला अस्पताल में 3 एवं बखतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर 1 चिकित्सक की पदस्थापना के आदेश पूर्व में ही जारी किये गए है, जिसमे से बखतगढ़ में नियुक्त चिकित्स्क ड्यूटी पर आ भी चुके है , मंत्री चौहान ने इन चिकित्सको कि नियुक्ती हेतु उप मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के साथ स्थाई एवं विशेषज्ञो की नियुक्ती करने का भी पुनः निवेदन करते हुए पत्र प्रेषित किया है ,मंत्री चौहान ने बताया की इन 21 चिकित्सको के आने से स्वास्थ्य सेवाए ओर बेहतर हो सकेगी। हमने पुनः एक पत्र प्रेषित करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी अलीराजपुर में पदस्थ करने की मांग की है, हमारा लक्ष्य बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करवाना है , जिसके लिए मै एवं सांसद अनीता चौहान निरंतर प्रयासरत है ।
यहा हुई चिकित्सकों की नियुक्ती
जिला अस्पताल अलीराजपुर – 10 चिकित्सक
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोबट – 01 चिकित्सक
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नानपुर – 03 चिकित्सक
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमखुट – 02 चिकित्सक
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बखतगड – 02 चिकित्सक
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फुलमाल – 01 चिकित्सक
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कानाकाकड – 01 चिकित्सक
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरी – 01 चिकित्सक