संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि जिले के जर्जर भवन को ध्वस्त करने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया था , जिसके तहत जिले में कट्ठीवाड़ा में कुल 30 भवन , चंद्रशेखर आजाद नगर में 16 , जोबट में 24 , अलीराजपुर में 16 आदि 72 स्कूलों भवनों को जमींदोज किया गया साथ ही 56 आंगनवाडी इस तरह से कुल 128 जर्जर भवनों को ध्वस्त किया गया , जिले के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि आंगनवाड़ी एवं स्कूल का संचालन सुरक्षित जगह पर किया जाए , साथ ही जिन भवनों में पानी या अन्य किसी प्रकार की दिक्कत थी उन्हें भी संबंधित विभाग द्वारा दुरुस्त किया जा रहा है , यह कार्य युद्ध स्तर पर किया जा कर आगामी सप्ताह में लगभग समस्त जर्जर भवनो को जमींदोज किया जा सकेगा , संबंधित अधिकारियों की प्रत्येक दिवस इसी कार्य की मॉनिटरिंग कर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया ।