संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – जनजाति विकास मंच कट्ठीवाड़ा के द्वारा जिला देवास के ग्राम सिवनी खुर्द में वन विभाग के द्वारा आदिवासी समाज के घरों को तोड़ने की कार्रवाई के विरोध में कट्ठीवाड़ा तहसीलदार महोदय को महामहिम राज्यपाल महोदय एवं मुख्यमंत्री जी के नाम पर कट्ठीवाड़ा विकासखंड स्तर पर ज्ञापन सोपा गया , जनजाति विकास मंच के द्वारा ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया गया की , देवास जिले में घट रही खुर्द खातेगांव जनजाति समाज के घरों को उजड़ गया है , आदिवासी गरीब परिवारो की रक्षा करे , पानी के इस मौशम मे उनके घर तोडना मानवता नहीं है , सरकार एवं प्रशासन से निवेदन है की उन परिवारो को आश्रित किया जाए इस अवसर पर जनजाति विकास मंच विकासखंड अध्यक्ष हरसिंह कनेश, रितु धाकड़ , राजेश तोमर , सुरसिंह चौहान , नरेश तोमर , कैलाश धाकड , अर्जुन कनेश के जिला युवा प्रमुख कादु सिंह डुडवे ज्ञापन का वाचन किया ।