• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के निरंतर प्रयासो से मिले 16 विशेषज्ञ चिकित्सक , 8 डीआरपी चिकित्सक , दिव्यांग प्रमाणपत्र बनना भी होगा आसान ।

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के निरंतर प्रयासो से मिले 16 विशेषज्ञ चिकित्सक , 8 डीआरपी चिकित्सक , दिव्यांग प्रमाणपत्र बनना भी होगा आसान ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – जिले में ग्रामीणजनो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए मिले, जिससे उन्हे किसी भी प्रकार की बीमारीयो के लिए इधर उधर ना जाना पडे, यही लक्ष्य है मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चैहान एवं सांसद श्रीमति अनीता चैहान का। चिकित्सको की कमी के चलते आ रही समस्याओ के चलते कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चैहान ने संज्ञान लेकर स्वास्थ्य विभाग के मुख्या, मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से अलीराजपुर जिले में चिकित्सको कि नियुक्ती की मांग की थी, जिसके चलते गत दिनो 21 बंधपत्र चिकित्सकों की नियुक्ति जिले कि गई थी। वही पुनः नवीन आदेश जारी करते हुए जिले में विशेषज्ञो की भी नियुक्ती आदेश जारी किए। जिसमें 16 विशेषज्ञ बंधपत्र चिकित्सक, वही 08 डीआरपी के विशेषज्ञ चिकित्सक कुल 24 चिकित्सको को अलीराजपुर जिले में पदस्थ किया गया , मंत्री सांसद हेल्पलाईन प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधी गोविन्दा गुप्ता ने बताया कि, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चैहान द्वारा निरंतर मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से जिले में चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों की नियुक्ति के सम्बंध में चर्चाए जारी रखी। परिणामस्वरूप संचालनालय, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 21 बंधपत्र चिकित्यको एवं 4 स्थाई चिकित्सको की नियुक्ती अलीराजपुर जिले में विभीन्न स्वास्थ्य संस्थाओ में करते हुए उन्हे ग्रामीणो की स्वास्थ्य सेवाओ हेतु तैनात किया था। जिसके बाद मंत्री श्री चैहान ने इन चिकित्सको कि नियुक्ती हेतु उप मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के साथ विशेषज्ञो की नियुक्ती करने का भी पुनः निवेदन करते हुए पत्र प्रेषित किया है। जिसके बाद 24 विशेषज्ञो चिकित्साको को अलीराजपुर में पदस्थ किया गया ।  

ये विशेषज्ञ चिकित्सकों की हुई नियुक्ती जिला अस्पताल अलीराजपुर – 07 , विशेषज्ञ ऐनेस्थेटिक / पीडियाट्रिक / कम्युनिटी मेडिसिन/आप्थोमो लाजिस्ट (नेत्र)  /मनोचिकित्सक/आँख कान गला/पैथोलॉजी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोबट – 05 , विशेषज्ञ 
आप्थोमो लाजिस्ट (नेत्र)/ जनरल सर्जरी/ स्त्री रोग/ एमडी मेडिसिन/ शिशु रोग

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आजाद नगर 03 , विशेषज्ञ 
जनरल सर्जरी/ स्त्री रोग/ एमडी मेडिसिन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयगड 01 , विशेषज्ञ स्त्री रोग  ।                                           

इसके अतिरिक्त डीआरपी के 08 चिकित्सक जिसमें जनरल सर्जरी, आर्थोपेडिक, रेडियोलाजिस्ट, ऐनाटाॅमी, पिडीयाट्रीक, जनरल मेडिसीन, कम्युनिटी मेडिसीन, फोरेंसिंक मेडिसीन विशेषज्ञ चिकित्सक 03 माह हेतु जिला अस्पताल में अपनी सेवाए देगे ।

दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने में आ रही समस्या से मिलगा ग्रामीणों को निजात मंत्री सांसद हेल्पलाईन प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधी गोविन्दा गुप्ता ने बताया कि  हेल्पलाईन पर निरंतर नेत्र, कान सम्बंधी दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने में आ रही समस्या के सम्बंध में शिकायते प्राप्त हो रही थी। अलीराजपुर जिले में नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं ईएनटी चिकित्सक के ना होने से दिव्यांग प्रमाणपत्र हेतु आने वाले आवेदको को झाबुआ जिला अस्पताल भेजा जाता था। जिससे कई बार झाबुआ से भी खाली हाथ लौटना पडता था। इस सम्बंध में भी  कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान ने झाबुआ एवं अलीराजपुर के कलेक्टर एवं सीएमएचओ को पत्र प्रेषित कर इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश दिए थे। इसी के साथ मंत्री श्री चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त तरुण राठी को भी एक पत्र भेजा था। जिसमें  साफ कहा था कि दिव्याग प्रमाणपत्र के अभाव में केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिव्यांगजनो को नही मिल पा रहा है, वही वे कई प्रकार से दिक्कतों का सामना कर रहे है। इस विषय का समाधान निकालते हुए नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं ईएनटी चिकित्सको कि नियुक्ति जिले में करने की बात कही थी। वर्तमान में आए आदेश में हमारे जिले में नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं ईएनटी चिकित्सक दोनो की नियुक्ति हो जाने से अब दिव्यांगजनो को भी इधर उधर नहीं भटकना पडेगा ।

Releated Posts

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top