संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

आलीराजुपर – आज हिन्दू युवा जनजाति संगठन आलीराजपुर में जिलाध्यक्ष रोशन पचाया के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पर पहुँचकार ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया गया पिछले दिनो देवास के ग्राम खिवनी खुर्द ग्राम पंचायत कालिबाई जिला देवास दिनांक 25/05/2025 को में पिछले 30,40 से साल से वन भूमि पर रहकर अपन भरण पोषण कर रहे 25 से 30 आदिवासी परिवारों के घरो पर वन विभाग ने बुलडोजर चलवाकर तुड़वा दिया और आज इस भीषण बारिश में बेघर कर दिया है,एक तरफ नेता भरे मंच से कहते हैं कि आदिवासियों को पट्टे देंगे ओर दूसरी ओर पीढ़ियों से जंगलों में बसे आदिवासी परिवारों को अवैध बताकर उनके घर उजाड रहे हैं। आज बारिश के मौसम में, जब एक छत की सबसे बड़ी जरूरत होती है तब वन विभाग ने आदिवासियों के आशियानों पर बुलडोजर चला दिया, 40 वर्षों से वनभूमि पर काबिज भील-गोंड समाज के दर्जनों परिवारों को बेघर कर दिया गया है! यह घटना आदिवासियों के जननेता स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया जी की पुण्यतिथि के दिन हुई – उसी नेता ने पेसा कानून लाया था, जिन्होंने कहा थाः आदिवासियों के पास कागज नहीं होते, उनके प्रमाण उनके जंगल, नदियाँ, पहाड़, पत्थर और परंपरा होती है। आज उसी विचार को सरकार कुचल रही है। हिन्दू युवा जनजाति संगठन आलीराजपुर माँग करता हैं कि आदिवासियों को तुरंत मुआवजा और पुनर्वास दिया जाए,जिनके घर तोड़े गए हैं उन्हें स्थायी पट्टे दिए जाएं,वन अधिकार कानून ( FRA 2006) व पेसा कानून का पालन किया जाए। जिसमें प्रदेश महामंत्री प्रदीप तोमर प्रदेश प्र्रवक्ता सुरेश मण्डलोई जिलाध्यक्ष रोशन पचाया, जिला उपाध्यक्ष समरथ पचाया, जिला महामंत्री मुकेश अजनार, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश चौहान, नानपुर मडंल उपाध्यक्ष सुरपाल चौगंड, कट्ठीवाडा ब्लाक उपाध्यक्ष गणेश भिण्डे आदि पदधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी हेमन्त तोमर ने दी ।