संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – उप पुलिस अधीक्षक बी0एल0 अटौदे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन मे दिनांक 28-29 जून 2025 की रात्रि में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में नाइट कॉम्बिंग गश्त की गई। इस गश्त का उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना , आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना रहा , नाइट कॉम्बिंग गश्त में की गई कार्यवाही- गिरफ्तारी / वॉरंट निष्पादन संबंधी कार्यवाही: कुल 55 गिरफ्तारी वारंट तामील, 12 स्थाई वारंट निष्पादित , 06 ईनामी बदमाश गिरफ्तार एवं 22 फरार/वांछित आरोपी पकड़े गए अपराधियों की निगरानी एवं पूछताछ: 33 संपत्ति संबंधी अपराधियों की जानकारी संकलित , 08 जिलाबदर व्यक्तियों की चेकिंग , 59 सूचीबद्ध गुंडों का सत्यापन, 39 निगरानी बदमाशों के निवास स्थान पर पहुंचकर पूछताछ , वाहन चेकिंग अभियान: समस्त थाना क्षेत्रों में मुख्य चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थलों पर 130 वाहनों की गहन चेकिंग , संदेहास्पद व्यक्तियों की तलाशी व पूछताछ उप पुलिस अधीक्षक बी0एल0 अटौदे ने बताया कि नाइट कॉम्बिंग गश्त मे जिले के 01 राजपत्रित पुलिस अधिकारी सहित कुल 134 पुलिस अधि0/कर्म0 सम्मिलित हुये तथा “यह अभियान असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश देने के लिए है कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस आमजन की सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है ।