संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – गायत्री शक्तिपीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर ग्राम भानपुर में लगाया गया है , शिविर के चौथे दिवस गायत्री शक्तिपीठ द्वारा पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ छात्र-छात्राओं के बीच संपन्न किया गया, यज्ञ के दौरान पुष्पा राठौड़ ने छात्र छात्रों को बताया कि आप प्रतिदिन गायत्री महामंत्र की साधना करते रहिए, साधना से बुद्धि प्रखर होती है, तेज होती है, चित् एकाग्र होता है, ध्यान एकाग्र होता है, याद दाश्त तेज होती है ,जिससे हम जो भी पढ़ते हैं याद करते हैं याद हो जाता है ,भूलते नहीं है और अच्छे नंबरों से हम पास होते हैं और आगे जाकर हम अच्छे पदों पर कार्य कर परिवार,समाज एवं राष्ट्र की सेवा करते हैं, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आप प्रतिदिन जल्दी सोए जल्दी उथे जिससे हम स्वस्थ, सुंदर एवं बुद्धिमान बनेंगे, शिविर में प्राचार्य रवि कांता वर्मा ने बताया कि सात दिवसीय शिविर में बच्चों को स्वच्छता, निरंतरता, सफाई, सेवा, श्रमदान आदि के बारे में बताया एवं समझाया एवं कराया जाता है, शिविर में विद्यालय स्टाफ के साथ-साथ ग्रामीण भाई बहनों का भी सहयोग मिल रहा है, यज्ञ संचालन में महिला मंडल की कार्यवाही का केसर राठौड़, सारिका सक्सेना, सरोज राठौड़ का विशेष सहयोग रहा है, यज्ञ में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ ग्रामीण भाई बहनों ने भाग लेकर गायत्री महामंत्र, महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां दी,जानकारी मीडिया प्रभारी शिवराम वर्मा ने दी ।





