• Home
  • अलीराजपुर
  • अलीराजपुर – ई अटेंडेंस के विरोध में उदयगढ़ के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन ।

अलीराजपुर – ई अटेंडेंस के विरोध में उदयगढ़ के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

फोटो

अलीराजपुर – उदयगढ़  राज्य कर्मचारी संघ , प्रांतीय शिक्षक संघ व पुरानी पेंशन बहाली संघ व जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला के मार्गदर्शन में आज ई अटेंडेंस के विरोध में उदयगढ़ में नायब तहसीलदार गजराजसिंह सोलंकी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया , लोक शिक्षण संचनालय  भोपाल के 1 जुलाई से शिक्षकों को नियमित ई अटेंडेंस लगाने का आदेश जारी किया गया जिसमे सभी शिक्षकों को समय पर शाला से उपस्थिति लगाना है , लेकिन यह आदेश मध्यप्रदेश के केवल शिक्षा विभाग को ही जारी किया गया है यह शिक्षकों के प्रति अविश्वास का भाव पैदा करता है । जबकि शिक्षकों के लिए शाला में नेटवर्क या अन्य तकनीकी समस्या के लिए कोई सुविधा नही है । अगर शिक्षक किसी कारणवश शाला में देर से पहुचता है तो उसे अनुपस्थित माना जायेगा । क्योकि यह ऐप वेतन से जुड़ा हुआ होगा ।

शिक्षकों के साथ निम्न समस्या भी हो सकती है :-

1 शिक्षक दूरदराज के गावो से अपडाउन करते है जिससे लेट होने की संभावना बनी रहती है । वहाँ पर शिक्षकों के निवास की कोई व्यवस्था नही है , 2 BLO कार्य , जानकारियां , परीक्षा ड्यूटी , संकुल बैठक आदि अन्य कार्य के लिए जाना पड़ता है । उक्त कार्य करने के बाद पुनः शाला में पहुँचकर उपस्थिति दर्ज करना कठिन है , 3 ग्रामीण क्षेत्रों में शाला होने से वर्षा ऋतु में नदी – नाले तथा विपरीत परिस्थितियों में शाला पहुचना देरी का कारण भी बनता है , 4 ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली भी नही रहती है कई स्थानों में बिजली दो से तीन तक बंद रहती है , 5 अन्य विभागों में ई अटेंडेंस व्यवस्था लागू नही है । यह पक्षपात पूर्ण नीति है जिससे शिक्षकों का मनोबल गिरता है , 6 ई अटेंडेंस के साथ विभाग के अन्य कार्य भी मोबाइल से ही करना पड़ते है । शिक्षक इसी कार्य मे दिनभर लगा रहेगा । जिससे अध्यापन कार्य भी प्रभावित होगा , इसलिए यह शिक्षकों के प्रति अमानवीय व्यवस्था पूर्णतः बंद होनी चाहिए , ज्ञापन में सेकड़ो शिक्षक उपस्थित होकर इसका पुरजोर विरोध किया , मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष आशीष राठौड़ ने ज्ञापन वाचन किया , प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रकाश सेमलिया , पुरानी पेंशन बहाली संघ के प्रेमसिंह जामोद , राजूसिंह चोगड़ , पंकज बामनिया , सज्जनसिंह रावत , अश्विन डेनियल , इंतजार खान , शंकर भयडिया , शिखा मोहनिया , शारदा नायक , वेरोनिका मोरी , नानकी जोसफ , मेहताब मोरी , यशवंत सेमलिया , महेश देवड़ा , सुनीता राठौड़ , ज्ञानसिंह चौहान , राजेश सोनी , नरेंद्र नागराज , मडा कनेस सहित अन्य सेकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित हुए ।

Releated Posts

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने लापरवाही बरतने पर खंड शिक्षा अधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक को थमाए नोटिस ।

संपादक नयन टवली की कलम से ✍️ अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने समय समय पर…

Get 30% off your first purchase

X

You cannot copy content of this page

Scroll to Top