संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिले के उबलड में रहने वाली तीन बहनों ने कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर से जनसुनवाई में होस्टल में एडमिशन की मांग की है , दो बहनें कक्षा आठवीं में और एक बहन कक्षा छठी में पढ़ती हैं , उनका एक छोटा भाई भी स्कूल जाता है , बच्चों के माता-पिता कर्ज अधिक होने से गुजरात में मजदूरी करने गये हैं , परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है , बच्चों के पास रहने के लिए उचित मकान नहीं है , राशन की व्यवस्था भी नहीं है ,बारिश में उनके टूटे-फूटे मकान में पानी भर जाता है , मकान में सांप भी निकल चुके हैं , कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर द्वारा तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए की इन तीनो बच्चियों का एडमिशन हॉस्टल मे किया जाकर मुझे बताया जाए एवं कलेक्टर बेड़ेकर ने इन बच्चियों के मकान जो जर्जर अवस्था मे है उसे भी व्यवस्थित करवाने का जिम्मा उठाया है ।
कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर ने हमसे बात करते हुए कहा की इन बच्चियों के भविष्य की चीँता अब मे स्वयं करुँगा , मेने संबंधित अधिकारी को तत्काल हॉस्टल मे एडमिशन करवाने को कहा है एवं मुझे आपके माध्यम से पता लगा है की मकान भी जर्जर है उसे भी हम जल्द ही व्यवस्थित रहने लायक करवाएंगे ।