संपादक नयन टवली की कलम से ✍️


अलीराजपुर – प्रतिभाओ को प्रोत्साहन आज उत्कृष्ट विद्यालय सोड़वा मे लेपटॉप राशि का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे सांसद प्रतिनिधि दिलीप चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत शामिल हुए , कार्यक्रम को संमभोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि दिलीप चौहान द्वारा कहा गया की मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रतिभाओं की उन्नति के लिए संकल्पित है , अच्छी पढ़ाई कर अच्छे नबर लाने वाले छात्र छात्राओं को लेपटॉप की राशि एवं इलेक्ट्रील भी मिलेगी मध्यप्रदेश सरकार आपके उज्वल भविष्य के लिए एवं आपके शिक्षा के उत्थान के लिए सदैव संकल्पीत है , आप पड़ो और आगे बडो सरकार आपके साथ है इस अवसर पर सोड़वा जनपद उपाध्यक्ष विक्रम भयडिया , सोड़वा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी , अलीराजपुर मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी सहित शिक्षक एवं छात्र / छात्राएं उपस्थित रहे ।