संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि कल एक विडियों के माध्यम से ग्राम उबलड़ में निवासरत 04 निराश्रित निर्धन आदिवासी परिवार के भाई -बहन की सूचना प्राप्त हुई थी , जिनके माता पिता अपनी आजीविका के लिए मजदूरी करने किसी अन्य राज्य में चले जाते है जिसके कारण इन बच्चों की पढाई लिखाई में असुविधा होती है , इसको मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को इन बच्चों को शासकीय योजना के तहत छात्रावासों में प्रवेश के लिए निर्देशित किया गया साथ ही उनके निवास स्थल को भी दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है , आज के दिन के खुशी कु. ज्योति कक्षा 8 वी , कु. खुशी कक्षा 8 वी , कु अर्चना कक्षा 6 वी का शा.कन्या छात्रावास जोबट और उनके भाई अंकित कक्षा 6 वी के लिए शा.बालक आश्रम खट्टाली जोबट में प्रवेश दिलवाया गया , कलेक्टर द्वारा कहा गया की तहसीलदार को मोके पर भेजा था वहा उनके मकान का भी निरिक्षण किया गया , जल्द ही उनका मकान भी ठीक करवाया जाएगा , इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि इस तरह के बच्चे जो अपनी शिक्षा पूरी करना चाहते है और किसी कारण से उन्हे शिक्षा से वंचित होना पडता है इस तरह के छात्राें के लिए प्रशासन सदैव मदद करने का प्रयासरत है ।