संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिले के जोबट थाना क्षेत्र के ग्राम देवलई में वन विभाग की जमीन पर बुवाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक पक्ष ने गोलियां चला दीं। इस घटना में जुवानसिंग नाम का युवक गोली लगने से घायल हो गया , घटना देर रात की है। एक पक्ष वन विभाग की जमीन पर बुवाई कर रहा था। दूसरे पक्ष ने उन्हें बुवाई करने से रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गईं , घायल जुवान सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गुजरात के दाहोद अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
मामले में एसडीओपी रविंद्र सिंह राठी ने बताया कि अभी फिलहाल एक आरोपी की पहचान हुई है जो फरार है जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। देर रात का मामला है पूछताछ में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं ।