संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – जिले के सोड़वा क्षेत्र के गांव गुलावट मे जनकल्याण अभियान शिविर का आयोजन किया गया , जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत द्वारा गांव वासियो को योजनाओं की जानकारी दी गई एवं वंचित लोगो को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए , उन्होंने गांव वासियो को संभोधित करते हुए कहा की अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचना हमारी प्राथमिकता है एवं शिविर के माध्यम से जन जन को जन कल्याण योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य हम जल्द पूरा कर विकसित भारत के सपने को जल्द पूरा करेंगे , इस अवसर पर जिसमें सोंडवा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी , गुलावट सरपंच कालू अवासीया , सचिव , मंत्री , ग्राम वासी और सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।