संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

जोबट – ग्राम पंचायत बलेडी के सरपंच रमेश डावर द्वारा संस्कृति बचाने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है , जिसमे उन्होने घोसणा करते हुए कहा है की आगामी समय मे शादियों का दौर शुरू होगा , जो भी गांव वासी अपनी मूल संस्कृति के अनुरूप परम्पराओ का मान रखते इन बिंदुओं के अनुरूप जैसे की पलास के पत्तों का माडवा , बाजे गाजे मे ढोलगिया एवं फेफ़रिया , विदेशी शराब पूर्ण तह बंद कर धार डालने हेतु महूए की शराब हो , कलकी का उपयोग , पत्तल की जगह बाजदे आदी का उपयोग करते हुए शादी करेगा , उस परिवार को 21000 हजार का पुरुस्कार कलेक्टर द्वारा 15 अगस्त के कार्यक्रम मे सम्मानित कर दिया जाएगा ।