संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

जोबट – नगर परिषद जोबट द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम में आज मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री नाग़र सिंह चौहान की गरिमा में उपस्थिति में आज जोबट नगर को विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगातें मिली. इसके पूर्व नगर आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष पोरवाल का अग्रवाल जिनिंग फैक्ट्री पर जोबट के उद्योगपति नितेश अग्रवाल ( पार्षद )के नेतृत्व में उनके जिला अध्यक्ष बनने पर स्वागत समारोह किया गया उक्त कार्यक्रम में भाजपा के समस्त कार्यकर्ता व व्यापारी संघ के सदस्य भी उपस्थित रहे. उक्त कार्यक्रम के पश्चात सर्वप्रथम 175.11 लाख की लागत से बनने वाली पेयजल टंकी का मंत्री जी द्वारा भूमि पूजन किया गया. वह उसके पश्चात डॉ. भीमराव बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया गया. वह नवीन पार्क का लोकार्पण कर झूला चकरी पर बैठकर उसका आनंद लेते हुए काफी खुशी जाहिर करी. एवं उसके पश्चात अंत में सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण कर नगर परिषद जोबट को बधाइयां देते हुए कैबिनेट मंत्री ने मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न जानकारी योजनाओं , वह विकसित प्रदेश की उपलब्धियां के बारे में बताया , इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राहुल मोहनिया एवं उपाध्यक्ष अमृत लाल राठौड़ , मंडल अध्यक्ष नरेंद्र मंडलोई , सीएमओ संतोष राठौड़ व फरीद शेख , सोहन डोड़वे .पार्षद , वह पार्षद प्रतिनिधि गजेंद्र राठौड़ , संदीप जेन , पत्रकार बंधु उपस्थित रहे अंत में नगर परिषद अध्यक्ष राहुल मोहनिया ने पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।