संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – आधार कार्ड पंजीयन शासन की हितग्राही योजनाओं में अत्यंत आवश्यक होकर महत्वपूर्ण दस्तावेज है , जिले में चलने वाले अधिकांश आधार पंजीयन केन्द्रों पर आने वाले शिकायतों एवं आम नागरिकों के सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आधार पंजीयन केन्द्रों पर सीसीटीवी के माध्यम से नियमित मॉनिटरिंग की जानी अत्यंत आवश्यक है जिससे आम नागरिकों को त्वरित एवं पारदर्शी सेवाएँ प्राप्त हो सके साथ ही आधार पंजीयन केन्द्रों की प्राप्त शिकायतों की तत्पर जांच की जा सके एवं समाधानकारक निराकरण किया जा सके , कलेक्टर नेहा मीना ने आदेश दिया कि समस्त लोक सेवा केन्द्रों के संचालक लोक सेवा केन्द्र/उप लोक सेवा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करे , आवश्यक तौर पर आधार सुपरविसोर्स जहाँ बैठते है , वहां सीसीटीवी कैमरा रहें , साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया गया कि स्वयं या तहसीलदार द्वारा आकस्मिक निरिक्षण करवाए जाये , सीसीटीवी सम्बंधित क्रियान्वयन हेतु जिला लोक सेवा प्रबंधक संत कुमार चौबे को नोडल अधिकारी बनाया गया एवं निर्देशित किया कि आगामी 10 दिवस में कार्यवाही को पूर्ण कराना सुनिश्चित करे ।