संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

झाबुआ – नगर के राधाकृष्ण मार्ग मे रिस्तो के कत्ल का एक मामला समाने आया जहाँ 21 जुलाई को देर रात बुजुर्ग को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया , बताया गया की बुजुर्ग की सीढ़ियों से गिर कर मौत हुई पर परिजनों सहित आस पास के लोगो को यह बात हजम नहीं हुई , क्योंकि पिता और पुत्र की कई बार अन बन होती थी ज़ब पुलिस को इस घटना की सुचना मिली तो पुलिस उसके घर पहुंची और घटना स्थल का निरिक्षण किया तब पुलिस को भी दाल मे काला लगा आस पास के लोगो के बयान और बुजुर्ग के परिजनों के बयान के आधार पर जांच तेज की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर एवं बयानों के आधार पर कातिल पुत्र को उठाया को सख्ती से पूछताछ की , ज़ब पुलिस का डंडा चला तो कातिल ने सब कुछ उगल दिया और बताया की मेरे पिता मुझे खर्चे के पैसे नहीं देते थे इसलिए मेने उनका कत्ल किया , ज़ब घटना क्रम की जानकारी ली गईं तो कातिल ने बताया की रात एक बजे सोए हुए बुजुर्ग पिता के सिर पर हथोड़े से वार किया , वार इतना खतरनाक था की बुजुर्ग की मोके पर मौत हो गईं , कलयुग के इस काल ने बाप बेटे के रिस्तो को तार तार कर दिया पैसो और प्रॉपर्टी के चक्कर मे पिता को ही मार दिया , आरोपी कातिल बेटे को पुलिस ने न्यायलय मे पेस किया जहाँ से उसे जेल भेजा गया है ।