संपादक नयन टवली की कलम से ✍️

अलीराजपुर – आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व मे कल अलीराजपुर नगर एवं सोड़वा मे सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री का फोटो रख सांकेतिक शव यात्रा एवं पुतला दहन कार्यक्रम किया गया एवं मंच से सरकार पर कई आरोप लगाए गए , पर जिला कलेक्टर अभय अरविंद बेड़ेकर द्वारा धरना प्रदर्शन एवं किसी भी प्रकार के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया था जिसका अनुपालन न करते हुए नियम विरुद्ध यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया , मुख्यमंत्री के अपमान और अनर्गल बयान बाजी से नाराज भाजपा के सोड़वा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी एवं अलीराजपुर नगर मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी ने सोड़वा तथा अलीराजपुर मे महेश पटेल सहित अन्य पांच लोगो पर मामला दर्ज करवाया है , एवं कार्यवाही की मांग की है ।
इन पर हुई नामजद एफआईआर :-
भारतीय न्याय संहिता (बी. एन. एस) 2023 की धारा 223 के तहत… थाना सोड़वा एवं अलीराजपुर मे मामला दर्ज..।
सोड़वा थाना – नामजद महेश पटेल , अंगरसिंह चौहान एवं अन्य मे 8 से 10 लोग…
अलीराजपुर थाना – नामजद तरुण मंडलोई , नरपत मंडलोई , वहाउद्दीन मकरानी एवं 1 अज्ञात….